● दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खंडों का वास्तुविद कौन था— एडवर्ड लुटियंस ● ‘भूदान आंदोलन’ किसने चलाया— विनोबा भावे ● भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत् पर आधारित है— शक संवत् ● भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसके तैयार किया था— पिंगली वैंकेया ● सर्वप्रथम किस भारतीय को नोबेल पुरस्कार मिला था— रवींद्र नाथ टैगोर ● ‘स्वदेश वाहनी’ के संपादक कौन थे— के. रामकृष्ण पिल्लै ● ‘इंडियन ओनेस्ट’ का लेखक कौन है— वेलेंटाइन शिरोल ● 1878 ई. का वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया— लॉर्ड रिपन ने ● ‘विश्व इतिहास की झलक’ के रचियता कौन हैं— जवाहरलाल नेहरू ● 27 दिसंबर, 1911 ई. को जन-गण-मन…… कहाँ पर गाया गया था— कोलकाता ● भारत में पहला समाचार पत्र किसने शुरू किया— जेम्सस हिक्की ने ● ‘पोस्ट ऑफिस’ के लेखक कौन हैं— रवींद्र नाथ टैगोर ● भारतीय राजनीति में 1947 ई. के बाद किस महिला ने सर्वाधिक योगदान दिया— अरुणा आसफ अली ● तत्कालीन उड़ीसा किस वर्ष बिहार से पृथक हुआ— 1936 ई. ● सैडलर आयोग का संबंध किससे था— शिक्षा से ● नागरिकों की सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली कब आंरभ ह...
Comments
Post a Comment